photoshop in hindi

complete photoshop tutorial, shortcuts, complete cource in hindi, free photoshop online, photoshop help online in hindi,photoshop Tips and Tricks

LightBlog

Breaking

Thursday, May 23, 2019

May 23, 2019

version of photoshop | photoshop ke version


सन 1990 में Photoshop का सबसे पहला version Photoshop 1.0 लोगों के इस्तमाल के लिए launch किया गया. उसके बाद 1.0, 2.0, 2.5, 3.0, 4.0, 5.0, 5.5, 6.0, 7.0 जैसे बहुत से versions को release किया गया.
इसके बाद से Photoshop के कई नयी versions भी आयीं जैसे की Photoshop CS, CS3, CS6, CC, CC 2017, CC 2018 आदि. अभी की बात करें तब Photoshop CC 2018 इसका सबसे latest version है जिसे 18 अक्टूबर 2017 में लांच कर दिया गया है.
May 23, 2019

skills of photoshop | photoshop ke skills (Lesson)


Top Photoshop Lession

Adobe Photoshop में बहुत सारे high-quality graphics designing options मेह्जुद हैं. चलिए कुछ ऐसे ही skills के बारे में जानते हैं जिसकी demand हमेशा रहती है.
  1. Photo Restoration
  2. Product Retouch
  3. Watermark को add और remove करना
  4. Photo Masking
  5. Clipping Path
  6. Photo Editing
  7. Logo Design
  8. Enhancing
  9. Photo Composition
  10. Color Correction
  11. Banner Design
  12. T-Shirt Design
  13. UI Design
  14. iPhone Apps Design
  15. Box design और 3d Views
  16. Flyer Design
  17. Website Header Design
  18. Website Mockup
  19. Business Card Design
  20. Image background removal
  21. eBook cover page design
ये ऐसी कुछ skills और practices है जिन्हें आप Adobe Photoshop के माध्यम से कर सकते हैं. अभी के समय में बहुत से ऐसे editing software मौजूद हैं लेकिन ये सबसे अलग होता है. Adobe Photoshop को सीखने के लिए बस आपके पास थोडा creativity का होना जरुरी है. Adobe Photoshop की skills एक तरह से best basic computer skill जो की आपको आपके career और business में मदद कर सकता है.
Adobe Photoshop कैसे सीखें?
यदि आप Adobe Photoshop सच में सीखना चाहते हैं तो आप मेरे ब्लॉग में हमेशा आते रहें क्योंकि आने वाले पोस्ट में मै इन सब स्किल्स को एक एक करके बताने वाला हूँ  
May 23, 2019

create first page in photoshop | photoshop me first page kaise banaye


फोटोशॉप में पहला पेज कैसे बनाये

Work Files को कैसे Create और Open किया जाता है?

आप जरुर जानना चाहते होंगे के फोटोशॉप कैसे चलाते हैं? अब तक तो आपको Photoshop के tools के बारे में पता चल गया होगा
चलिए जानते हैं कैसे हम work files को कैसे create और open कर सकते हैं.
create first page in photoshop,photoshop me first page kaise banaye,photoshop new document,photoshop first project
create first page in photoshop

एक नया document create कैसे करें :

1. सबसे पहले systems bar को locate करें
2.
फिर Select करें File” > “New..
3.
अब document का Name रखें
4.
उसके बाद एक Preset या input custom dimensions को choose करें और colour types भी चुनें
create first page in photoshop,photoshop me first page kaise banaye,photoshop new document,how to open image in photoshop,how to load photo on photoshop
open image on photoshop

एक document को open कैसे करें:

1. इसमें भी सबसे पहले systems bar को locate करें
2.
फिर Select करें File” > “Open” (Command + O Mac में, Ctrl + O Windows में)
3.
फिर जो file आप open करना चाहते हैं उन्हें ढूंडने का प्रयत्न करें
4.
फिर Open” select करें
आपका डॉक्यूट खुल जायेगा अब इसे अपने मर्जी अनुसार एडिट कर सकते है 

Wednesday, May 22, 2019

May 22, 2019

tools of photoshop | photoshop tools in hindi

Photoshop Tools in Hindi

जब भी आप Photoshop को load करते हैं, तब आपको एक sidebar नज़र आएगा जिसमें variety of tools होते हैं और इसमें multiple image-editing functions दिखाई पड़ते हैं screen के left side में. ये tools typically कुछ specific categories के नीचे ही आते हैं जैसे की drawing; painting; measuring and navigation; selection; typing; और retouching. वहीँ कुछ tools के नीचे एक छोटा सा triangle नज़र आता है, इसका मतलब है की इसे और भी expand किया जा सकता है और जिसमें बहुत सारे similar tools होते हैं. इस Software के प्रत्येक नए version के साथ नए tools और features को add किया जाता है . तो चलिए ऐसे ही कुछ important tools के बारे में जानते हैं.

Photoshop Tools,photoshop tools in hindi,
Photoshop Tools in hindi

photoshop क्या होता है|

Pen tool

Photoshop में pen tool के बहुत से versions मेह्जुद है. इस pen tool के मदद से users precise paths create कर सकते हैं जिसे की बाद में manipulate कर सकते हैं anchor points के इस्तमाल से. जहाँ free form pen tool से user आसानी से paths freehand draw कर सकते हैं, वहीँ magnetic pen tool से, drawn path बड़े ही आसानी से image के मौजदा  objects के outlines में attach हो जाता है, जो की उसे background से isolate करने में मदद करता है.

pen tool,photoshop pen tool,photoshop tools,photoshop tools in hindi
photoshop pen tools

Clone Stamp Tool

Clone Stamp tool का इस्तमाल images के part को duplicate करने के लिए इस्तमाल होता है. ये duplication mode के हिसाब से part या full हो सकता है.
clone stamp tool,photoshop clone stamp tool,photoshop tools in hindi,tools of photoshop
clone stamp tool

Shape tools

इस software में users को बहुत सारे shape tools प्रदान किया जाता है जिसमें rectangles, rounded rectangles, ellipses, polygons और lines शामिल हैं.

Measuring और navigation

Eyedropper tool के इस्तमाल से किसी area के color को select कर सकते है और future में उसे sample के हिसाब से use कर सकते हैं. वहीँ hand tool का इस्तमाल image को navigate करने के लिए किया जाता है जिसमें image को किसी भी direction में move किया जा सकता है, और zoom tool का इस्तमाल image को enlarge करने के लिए इस्तमाल किया जाता है closer view के लिए.

Selection tools

Selection tools के इस्तमाल से images के parts को select कर उसपर cut, copy, edit, और retouching operations किया जा सकता है.
photoshop selection tool,Mrque tool,lasso tool,mazic wand tool,crop tool,Eraser tool,photoshop tools
Photoshop selection tools

Cropping

Crop tool के इस्तमाल से किसी particular area को select किया जाता है और बाकि के आदरकारी चीज़ों को discard किया जाता है. Cropping से photo composition को बढाया और साथ में file size को घटाया भी जा सकता है.

photoshop crop tool,crop tool,photoshop tools in hindi
photoshop crop tool

Slicing

ये “slice” और slice select tools, crop tool के जैसे ही images को isolate करने में इस्तमाल होता है. slice tool से image को बहुत से हिस्सों में slice या काटा जा सकता है जरुरत के हिसाब से.

Moving

इस move tool का इस्तमाल image को एक screen से दुसरे जगह में move करने के लिए किया जाता है.

Marquee

यह एक ऐसा tool है जो की कुछ ख़ास प्रकार के selections कर सकते हैं जैसे की single row, single column, rectangular और elliptical. जिस area को select किया जाता है उसे ही केवल edit कर सकते हैं बिना बाकी के हिस्सा को affect किये.

Lasso

ये lasso tool बहुत ही similar होते हैं “marquee” tool के जैसे, लेकिन user आसानी से custom selection कर सकते हैं freehand में drawing करने के लिए. Lasso tool में मुख्य तीन प्रकार के options होते हैं – regular, polygonal, और magnetic. जहाँ regular “lasso” tool की मदद से user अपने इच्छा अनुसार drawing बना सकते हैं. वहीँ “polygonal lasso” tool में user केवल straight lines ही बना सकते हैं इसलिए ये ideal होता है ऐसे images के लिए जहाँ पर केवल straight lines की ही जरुरत होती है. और आखिर में “Magnetic lasso” tool को एक smart tool consider किया जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये पहले के दोनों tools के काम को खुद आसानी से कर सकता है.

Magic wand

Magic wand tool select कर सकता है ऐसे areas जो की based होते हैं pixels of similar values. इस tool में बहुत सारे settings होते हैं इसलिए user को उन setting का चुनाव ठीक से करना चाहिए और साथ में user को सही image का भी चुनाव करना चाहिए इस tool के इस्तमाल के लिए.

Eraser

इस Eraser tool को active layer के contents को erase करने के लिए कर सकते हैं. Straight eraser tool, के साथ साथ इसमें दो और भी options available होते हैं – background eraser और magic eraser. जहाँ background eraser का काम होता है किसी भी image के part को delete करना जो की object के edge में स्तिथ होते हैं. इस tool का इस्तमाल background से objects को extract करने के लिए किया जाता है. वहीँ magic eraser tool का इस्तमाल similar colored pixels को delete करने के लिए किया जाता है. ये magic wand tool के समान ही होता है. इस tool का इस्तमाल उन जगहों को delete करने के लिए होता है जो की समान color के हों या जिसकी tone image के बाकि हिस्सों के साथ contrast हो.

Video editing

Adobe के CS5 Extended edition में, video editing का option भी प्रदान किया गया users को जो की बहुत सारे video file formats जैसे की MOV, AVI और MPEG-4 formats को support करता है. इसका इस्तमाल भी image editing के जैसे ही आसान होता है.

3D printing tools

इस tool के इस्तमाल से users अब 3D printing के designs को create और edit भी कर सकते हैं.

Colour replacement tool

इस Color Replacement Tool के इस्तमाल से user कोई भी colour को change कर सकते हैं, इसके साथ original image के highlights और shadows को बिना कोई affect किये.

Tuesday, May 21, 2019

May 21, 2019

whate is photoshop | photoshop kya hai

Photoshop kya hai

 आज हम इस article में Photoshop क्या है, इसे कैसे इस्तमाल किया जाता है, इसके कुछ महत्वपूर्ण tools के बारे में जानने वाले हैं. वैसे तो ये Photoshop Adobe company के द्वारा images को edit करने के लिए बनाया गया है, इससे आप आसानी से image को manipulate कर सकते हैं, नयी art create कर सकते हैं, photo product को retouch कर सकते हैं जैसे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं.




अगर आप एक computer user हैं और आपको photography का बहुत शौक है तब तो ये Photoshop का software आपके system में जरुर install हुआ होगा.  अगर आप एक creative person हो और अपने ideas को एक स्वरुप देना चाहते हैं तब तो ये Adobe Photoshop आपके लिए सबसे best हथियार है.Image editing के लिए इसका इतना इस्तमाल होता है पुरे विश्व में की आप image editing के जगह में Photoshop का भी इस्तमाल कर सकते हैं, यूँ कहे की Photoshop एक byword होता है  इस article में मैंने Photoshop के विषय में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है उम्मीद है ये आपको पसंद आएगी. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फोटोशॉप क्या होता है

 

 

 

फोटोशॉप का परिचय (Introduction of Photoshop)

फोटोशॉप एक इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं जिसे Adobe कंपनी ने बनाया है फ़ोटोशॉप 1988 में थॉमस और जॉन नॉल द्वारा बनाया गया था फोटोशॉप में स्कैन की गई इमेज, डिजिटल कैमरे द्वारा ली गई फोटो, इन्टरनेट द्वारा डाउनलोड की गई फोटो आदि का उपयोग किया जा सकता है|
इसके अतिरिक्त इसमें विभिन्न टूल होते हैं जिसकी सहायता से आप इस सॉफ्टवेयर में अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं Photoshop के द्वारा पिक्चर को एडिट कर सकते हैं किसी भी पिक्चर में इफेक्ट डाल सकते हैं तथा नई डिजाइन बना सकते हैं आजकल इस सॉफ्टवेयर का उपयोग मुख्यतः फोटो बनाने, एल्बम बनाने, फ्लेक्स बनाने, पोस्टर बनाने, बुक कवर बनाने आदि में किया जाता है|

photoshop kya hai, whate is photoshop, photoshop in hindi, free photoshop online,
whate is photoshop

फोटोशॉप की विशेषताएं (Features of Photoshop):-

 1. फोटोशॉप में बनी फाइलों को आसानी से वेब पेज में डाला जा सकता है|
2. Photoshop के कार्य को अनडू ऑप्शन के द्वारा हटाया भी जा सकता है|
3. इसमें हिस्ट्री पैलेट की सुविधा दी गई है जिसमें पुरानी कार्य की सूची दिखाई जाती है इस पैलेट के उपयोग से फोटो या इमेज को पुरानी स्थिति में ला सकते हैं|
4. फोटोशॉप में इमेज को सेलेक्ट करने के लिए बहुत से टूल हैं जिनके द्वारा इमेज के अलग-अलग पार्ट को सिलेक्ट किया जा सकता है इस सुविधा से फोटोशॉप में किसी भी फोटो का काम बहुत आसानी से किया जा सकता है|
5. फोटोशॉप में वांछित रंगों को सुधारने या बदलने का कार्य फोटोशॉप में बहुत तेजी से एवं आसानी से किया जा सकता है|
6. फोटोशॉप में बहुत से इफेक्टिव टूल्स दिए होते हैं जिनकी मदद से फोटो में अलग अलग इफेक्ट आसानी से डाल सकते हैं|
7. Photoshop के द्वारा किसी भी इमेज के आकार को आसानी से बदला जा सकता है तथा उस इमेज को रोटेट भी किया जा सकता है|
8. फोटोशॉप में इमेज पर आसानी से कार्य करने के लिए लेयर का उपयोग किया जाता है लेयर सुविधा के माध्यम से हम इमेज को अलग-अलग हिस्सों में बाँट कर उस पर कार्य कर सकते हैं|
9. फोटोशॉप के द्वारा बनाई गई इमेज को अलग अलग इमेज एक्सटेंशन में सेव किया जा सकता है जैसे Bitmap, GIF, JPG, PNG, PDF आदि|

 तो ये थी फोटोशोप के बारे में जानकारी उम्मीद है आपको अबमालूम हो गया होगा की फोटोशोप क्या है .
अगर आप फोटोशोप में रूचि रखते है औरफोटोशोप सीखना चाहते है तो मेरे आगे की पोस्ट को जरुर पड़ें .