photoshop in hindi

complete photoshop tutorial, shortcuts, complete cource in hindi, free photoshop online, photoshop help online in hindi,photoshop Tips and Tricks

LightBlog

Breaking

Wednesday, May 22, 2019

tools of photoshop | photoshop tools in hindi

Photoshop Tools in Hindi

जब भी आप Photoshop को load करते हैं, तब आपको एक sidebar नज़र आएगा जिसमें variety of tools होते हैं और इसमें multiple image-editing functions दिखाई पड़ते हैं screen के left side में. ये tools typically कुछ specific categories के नीचे ही आते हैं जैसे की drawing; painting; measuring and navigation; selection; typing; और retouching. वहीँ कुछ tools के नीचे एक छोटा सा triangle नज़र आता है, इसका मतलब है की इसे और भी expand किया जा सकता है और जिसमें बहुत सारे similar tools होते हैं. इस Software के प्रत्येक नए version के साथ नए tools और features को add किया जाता है . तो चलिए ऐसे ही कुछ important tools के बारे में जानते हैं.

Photoshop Tools,photoshop tools in hindi,
Photoshop Tools in hindi

photoshop क्या होता है|

Pen tool

Photoshop में pen tool के बहुत से versions मेह्जुद है. इस pen tool के मदद से users precise paths create कर सकते हैं जिसे की बाद में manipulate कर सकते हैं anchor points के इस्तमाल से. जहाँ free form pen tool से user आसानी से paths freehand draw कर सकते हैं, वहीँ magnetic pen tool से, drawn path बड़े ही आसानी से image के मौजदा  objects के outlines में attach हो जाता है, जो की उसे background से isolate करने में मदद करता है.

pen tool,photoshop pen tool,photoshop tools,photoshop tools in hindi
photoshop pen tools

Clone Stamp Tool

Clone Stamp tool का इस्तमाल images के part को duplicate करने के लिए इस्तमाल होता है. ये duplication mode के हिसाब से part या full हो सकता है.
clone stamp tool,photoshop clone stamp tool,photoshop tools in hindi,tools of photoshop
clone stamp tool

Shape tools

इस software में users को बहुत सारे shape tools प्रदान किया जाता है जिसमें rectangles, rounded rectangles, ellipses, polygons और lines शामिल हैं.

Measuring और navigation

Eyedropper tool के इस्तमाल से किसी area के color को select कर सकते है और future में उसे sample के हिसाब से use कर सकते हैं. वहीँ hand tool का इस्तमाल image को navigate करने के लिए किया जाता है जिसमें image को किसी भी direction में move किया जा सकता है, और zoom tool का इस्तमाल image को enlarge करने के लिए इस्तमाल किया जाता है closer view के लिए.

Selection tools

Selection tools के इस्तमाल से images के parts को select कर उसपर cut, copy, edit, और retouching operations किया जा सकता है.
photoshop selection tool,Mrque tool,lasso tool,mazic wand tool,crop tool,Eraser tool,photoshop tools
Photoshop selection tools

Cropping

Crop tool के इस्तमाल से किसी particular area को select किया जाता है और बाकि के आदरकारी चीज़ों को discard किया जाता है. Cropping से photo composition को बढाया और साथ में file size को घटाया भी जा सकता है.

photoshop crop tool,crop tool,photoshop tools in hindi
photoshop crop tool

Slicing

ये “slice” और slice select tools, crop tool के जैसे ही images को isolate करने में इस्तमाल होता है. slice tool से image को बहुत से हिस्सों में slice या काटा जा सकता है जरुरत के हिसाब से.

Moving

इस move tool का इस्तमाल image को एक screen से दुसरे जगह में move करने के लिए किया जाता है.

Marquee

यह एक ऐसा tool है जो की कुछ ख़ास प्रकार के selections कर सकते हैं जैसे की single row, single column, rectangular और elliptical. जिस area को select किया जाता है उसे ही केवल edit कर सकते हैं बिना बाकी के हिस्सा को affect किये.

Lasso

ये lasso tool बहुत ही similar होते हैं “marquee” tool के जैसे, लेकिन user आसानी से custom selection कर सकते हैं freehand में drawing करने के लिए. Lasso tool में मुख्य तीन प्रकार के options होते हैं – regular, polygonal, और magnetic. जहाँ regular “lasso” tool की मदद से user अपने इच्छा अनुसार drawing बना सकते हैं. वहीँ “polygonal lasso” tool में user केवल straight lines ही बना सकते हैं इसलिए ये ideal होता है ऐसे images के लिए जहाँ पर केवल straight lines की ही जरुरत होती है. और आखिर में “Magnetic lasso” tool को एक smart tool consider किया जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये पहले के दोनों tools के काम को खुद आसानी से कर सकता है.

Magic wand

Magic wand tool select कर सकता है ऐसे areas जो की based होते हैं pixels of similar values. इस tool में बहुत सारे settings होते हैं इसलिए user को उन setting का चुनाव ठीक से करना चाहिए और साथ में user को सही image का भी चुनाव करना चाहिए इस tool के इस्तमाल के लिए.

Eraser

इस Eraser tool को active layer के contents को erase करने के लिए कर सकते हैं. Straight eraser tool, के साथ साथ इसमें दो और भी options available होते हैं – background eraser और magic eraser. जहाँ background eraser का काम होता है किसी भी image के part को delete करना जो की object के edge में स्तिथ होते हैं. इस tool का इस्तमाल background से objects को extract करने के लिए किया जाता है. वहीँ magic eraser tool का इस्तमाल similar colored pixels को delete करने के लिए किया जाता है. ये magic wand tool के समान ही होता है. इस tool का इस्तमाल उन जगहों को delete करने के लिए होता है जो की समान color के हों या जिसकी tone image के बाकि हिस्सों के साथ contrast हो.

Video editing

Adobe के CS5 Extended edition में, video editing का option भी प्रदान किया गया users को जो की बहुत सारे video file formats जैसे की MOV, AVI और MPEG-4 formats को support करता है. इसका इस्तमाल भी image editing के जैसे ही आसान होता है.

3D printing tools

इस tool के इस्तमाल से users अब 3D printing के designs को create और edit भी कर सकते हैं.

Colour replacement tool

इस Color Replacement Tool के इस्तमाल से user कोई भी colour को change कर सकते हैं, इसके साथ original image के highlights और shadows को बिना कोई affect किये.

No comments:

Post a Comment